सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर एनआर प्लस टू हाइस्कूल गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दिलीप महतो (30) की घटनास्थल पर दर्दनाम मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठी गर्भवती पत्नी रश्मि महतो (26) और पैदल जा रहे युवक अजीत महतो (40) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलीप महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं रश्मि महतो और अजीत महतो को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की देर शाम की है.
मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप राजनगर प्रखंड के कुंवरदा गांव का रहने वाला था. वह अपनी गर्भवती पत्नी को डाॅक्टर से दिखाकर अपने रिश्तेदार से मिलने प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर मानिक बाजार गांव निवासी अजीत महतो भी पैदल सरायकेला आ रहा था. इसी दौरान एनआर स्कूल गेट के समीप अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए पैदल सवार को भी धक्का मार दिया. हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया. घटना में रश्मि महतो व अजीत महतो के सिर में चोट आयी है. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
छह माह की गर्भवती है रश्मि
घटना में घायल रश्मि कुमारी छह माह की गर्भवती है. पत्नी की रूटीन जांच के लिए डॉक्टर के पास लेकर आया था. चेकअप कराने के बाद किसी से मिलने के लिए जा रहा था.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन, रो रोकर बुरा हाल
घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को परिजन सरायकेला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक रामकृष्ण फोर्जिंग कम्पनी में काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post seraikela kharsawan news: वाहन की चपेट में आये स्कूटी सवार दंपती, पति की मौत