सनी देओल इन दिनों फिल्म जाट की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. जाट के बाद अब एक्टर देहरादून में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बारिश के दौरान पकौड़े और चाय का लुत्फ उठाते दिखे. एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वह फिल्म के कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. एक्टर कहते हैं, बॉर्डर की शूटिंग. सुबह यहां पहुंच गए, लेकिन यहां बारिश हो रही है. बारिश नहीं होनी थी, लेकिन क्या किया जा सकता है. मेकर्स परेशान है. लेकिन मैंने उन्हें कहा कि वह परेशान ना हो. मैं यहीं रहूंगा जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म ना हो. एक दूसरे वीडियो में वह अपनी टीम के साथ दिख रहे हैं. वह अंदर एक टेंट में बैठे हुए हैं और पकौड़े खा रहे हैं. उनके चारों तरफ दिख रहा है कि कितनी तेज बारिश हो रही है. उन्होंने लिखा, “जब सूरज चमक रहा हो, तब घास काट लें. और जब बारिश हो, तो पकौड़े और चाय का मजा लें.”
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, परमवीर चीमा, अहान शेट्टी काम कर रहे हैं. ये साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्वल है और इसे अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर के पास लाहौर 1947, गदर 3 जैसे प्रोजेक्ट भी हैं.
यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?
The post Border 2 की शूटिंग में अड़चन बनी ये चीज, सनी देओल बोले- जब सूरज चमक रहा हो तब… appeared first on Naya Vichar.