Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में इसी साल फरवरी में वैभवी हंकारे के साथ-साथ सनम जौहर और परम सिंह की एंट्री शो में हुई थी. नया सीजन दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसने कहानी को ऑडियंस ने नकार दिया. शो की टीआरपी भी इस वजह से गिर गई. मेकर्स टीआरपी ठीक करने के लिए शो में नये-नये ट्विस्ट लेकर आए, लेकिन इसका फायदा देखने को नहीं मिला. अब वैभवी का चैप्टर शो में क्लोज हो गया है और भाविका शर्मा की दोबारा से एंट्री हो गई है. इस बीच सनम ने शो में अपनी जर्नी को लेकर बात की.
सनम जौहर को कैसे मिला गुम है किसी के प्यार में का ऑफर
गुम है किसी के प्यार में सनम जौहर, ऋतुराज का किरदार निभा रहे हैं. ऋतुराज एक सिंगर है और शो में उनकी और वैभवी हंकारे की केमेस्ट्री फैंस को पसंद आ रही थी. टेलीटक्कर संग एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऋतुराज का किरदार उन्हें कैसे मिला. एक्टर ने कहा, ”ये अन्य सभी ऑडिशन की तरह ही था. कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे बुलाया था, लेकिन मैं पहले से तय प्रतिबद्धताओं की वजह से जा नहीं पाया. जब मैं फ्री हुआ तो, मैंने ऑडिशन दिया, उसके बाद मॉक टेस्ट दिया और जब तक मुझे पता चलता मैं ऑफिशियली बोर्ड में शामिल हो गया.”
गुम है किसी के प्यार में के नये प्रोमो को यूजर्स कर रहे ट्रोल
गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें भाविका शर्मा नजर आई. प्रोमो में भाविका पुलिस अफसर बनकर लौटी. इसमे वैभवी हंकारे की मौत दिखाई गई. शो के नये प्रोमो को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. कुछ यूजर्स ने प्रोमो को एक पुराने शो बेपनाह का कॉपी बताया. इस शो में हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट ने मुख्य रोल निभाया था. इसके अलावा कुछ यूजर्स भाविका को भी ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि मेकर्स सवी की शादी कितने बार करवाएगी.
यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?
The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वैभवी हंकारे के जाते ही सनम जौहर ने शो में अपनी जर्नी को लेकर खोले राज, कहा- कास्टिंग डायरेक्टर ने… appeared first on Naya Vichar.