Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ ही देर में बदलनेवाला है. तीखी धूप और उमस के बीच मौसम में बदलाव से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो रांची और लोहरदगा समेत नौ जिलों में झमाझम बारिश होगी. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने लोहरदगा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि रांची समेत आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
लोहरदगा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड के लोहरदगा जिले के कुछ भागों में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले दो से तीन घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रांची समेत 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट
झारखंड के चतरा, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
The post Jharkhand Weather: झारखंड के इन 9 जिलों में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात की चेतावनी appeared first on Naya Vichar.