गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर निवासी राहुल पर धोखा व झांसा देकर पांचवीं शादी करने व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है. बरेली स्थित एक प्रशासनी स्कूल की शिक्षिका (पांचवीं पत्नी) रश्मि तोमर ने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर आरोपी हेड कांस्टेबल समेत तीन ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
पांचवीं पत्नी (रश्मि तोमर )ने आरोप लगाते हुए बताया है कि हेड कांस्टेबल अपनी छठा विवाह करने की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर ने इस घटना की जानकारी एसएसपी को भी दी और बताया कि वह बरेली के मीरगंज ब्लॉक के गुगई गांव में सहायक शिक्षिका पद पर कार्यरत है.उसका पति उससे झूठ बोलकर शादी किया था और अब दूसरा विवाह भी करने जा रहा है.
पति के मारने से शिक्षिका का गर्भ भी गिरा
जब कुछ दिनों बाद शिक्षिका को यह जानकारी हुई कि उसका पति एक और स्त्री के संपर्क में है और छठी शादी करने की फिराक में है. जिसका उसने फिर विरोध किया, तो आरोपी ने बरेली पहुंचकर पीड़िता को मारा पीटा .आरोप है कि इस मारपीट से शिक्षिका का गर्भ भी गिर गया.
पत्नी को छोड़कर भागा आरोपी पति
आरोपी सिपाही पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और पत्नी को मायके में छोड़कर भाग निकला. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी इसी तरह स्त्रीओें को धोखा देकर शादी करता है और फिर उनका उत्पीड़न करता है. एसपी सिटी का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
The post UP: सिपाही करने चला था छठा विवाह, पांचवीं पत्नी पहुंची थाने पुलिस के सामने खोला राज appeared first on Naya Vichar.