Motihari: मोतिहारी. परीक्षा भवन के निमार्ण को लेकर भूमि की तलाश अब तक जारी है. डीइओ कार्यालय करीब एक वर्ष से परीक्षा भवन निमार्ण को लेकर भूमि की तलाश कर रहा है. इसके लिए डीइओ कार्यालय ने डीएम व मोतिहारी सीओ को पत्र भी लिखा है.डीइओ ने बताया कि रूलहीं में एक जमीन को चिन्हित किया गया था पर अभियंताओं ने इस जमीन पर परीक्षा भवन बनवाने से इंकार कर दिया. बताया कि पीपरा कोठी में एक विद्यालय को चिन्हित किया गया है. परंतु अगर इस विद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण कराया जाता है ताे विद्यालय के स्पोर्ट्स का मैदान प्रभावित हाेगा. इस परीक्षा भवन में सात हजार छात्राें के बैठने की व्यवस्था हाेगी. यह भवन 360 फिट लंबा व 270 फीट चौडा होगा. डीइओ ने बताया कि परीक्षा भवन के लिए ऐसी भूमि की तलाश है जो शहर से दस किमी अंदर हो. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.डीइओ ने बताया कि परीक्षा भवन बन जाने से परीक्षार्थियों को लाभ होगा साथ ही शहर के शिक्षण संस्थानों की पढ़ाई भी परीक्षा के कारण प्रभावित नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: परीक्षा भवन निमार्ण को लेकर डीइओ कार्यालय को है भूमि की तलाश appeared first on Naya Vichar.