राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर चितावं स्टैंड के समीप हुआ हादसा प्रतिनिधि, कोचस. प्रखंड क्षेत्र के चितावं स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान कोचस थाना क्षेत्र के शाहमल खैरा निवासी शिवनाथ राम के पुत्र अभयनाथ रंजन के रूप में की गयी. उसकी पत्नी 30 वर्षीया रश्मि कुमारी व पुत्री 10 वर्षीया नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ दिनारा थाने के चिल्हरूआं गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान चितावं स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभयनाथ रंजन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी पत्नी और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची दिनारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, मौत की समाचार मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी-बेटी गंभीर appeared first on Naya Vichar.