रफीगंज. रफीगंज-गोह पथ में आंती मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बंदेया थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी विदेशी पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार, उदय पासवान के पुत्र उत्तम कुमार और नंदलाल पासवान के पुत्र श्रीकांत कुमार शामिल है. सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी मिली कि उत्तम कुमार एवं श्रीकांत कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है. डॉ संतोष कुमार व डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि उत्तम व श्रीकांत को चेहरे तथा सर में काफी चोट है. घायल अमरजीत कुमार ने बताया कि बाइक से वे रफीगंज से अपने घर शेखपुरा जा रहे थे. इसी दौरान आंती मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गयी और पोल से टकराते हुए खाई में गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाइक दुर्घटना में तीन घायल, दो की हालत चिंताजनक appeared first on Naya Vichar.