जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-साकची के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल वार्ड के छज्जे का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया. इससे छज्जे के मलबे में तीन मरीज दब गए हैं. इनमें एक लावारिस मरीज भी दबा हुआ है. सभी मरीजों को निकाला जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर एमजीएम अधीक्षक डॉ आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी सहित सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बाकी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी किशौर कौशल भी पहुंचे. पुलिसकर्मी रेस्क्यू में जुटे हैं.
The post जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिकल वार्ड का छज्जा गिरने से तीन मरीज दबे appeared first on Naya Vichar.