हिरणपुर. सुंदरपुर व अंगूठियां की दो पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अपने ससुराल वालों के खिलाफ पीसीसार के तहत थाने में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, थाना कांड संख्या 45/25 में सुंदरपुर की सिमरन प्रवीण ने दहेज प्रताड़ना को लेकर ओल्ड मुलाजोर जिला नॉर्थ 24 परगना निवासी पति महबूब आलम, ससुर मो सदाकत, सास हसीना बेगम व ननद पूनम दे के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने कई तरह के संगीन आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाएं हैं. इसी तरह अंगूठियां की रेखा कुमारी ने थाना कांड संख्या 46/25 में दादपुर पाकुड़ निवासी पति चंद्रपाल यादव, ससुर जितु यादव, सास अशांति देवी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने कई तरह के आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाए हैं. दोनों मामले में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दहेज प्रताड़ना को लेकर हिरणपुर थाने में केस दर्ज appeared first on Naya Vichar.