Motihari : मोतिहारी. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक एमडीएम योजना के संचालन से मुक्त होंगे.विद्यालय में एमडीएम योजना के संचालन की जिम्मेवारी उसी विद्यालय के एक शिक्षक को दी जाएगी. एमडीएम प्रभारी शिक्षक विद्यालय प्रारंभ होने के एक घंटे के बाद बच्चों की उपस्थिति का फोटो ग्राफ लेंगे तथा बच्चों की संख्या के अनुरूप भोजन बनाए जाने को लेकर खाद्यान्न एवं अन्य सामाग्री रसोइया को उपलब्ध कराएंगे. एमडीएम प्रभारी शिक्षक की प्राथमिकता एमडीएम का संचालन होगा. पोषाहार से संबंधित सभी पंजी का पूर्ण प्रभार प्रधानाध्यापक से प्राप्त करेंगे तथा उसे संधारित करेंगे.जिन विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति कार्यरत है. वहां समिति की सचिव एवं नामित एमडीएम प्रभारी शिक्षक के द्वारा बैंक के खाता का संचालन किया जाएगा. जिन विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति नही है वहां एमडीएम प्रभारी शिक्षक के साथ विद्यालय के एक शिक्षक के साथ बैंक खाता का संचालन किया जाएगा.इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डा.एस सिद्धार्थ ने डीइओ व डीपीओ एमडीएम काे आवश्यक निर्देश दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एमडीएम डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के एक प्रखंड में इसे लागू किया जाएगा.फिलहाल यह 13 मई से 13 जून तक संचालित होगा उसके बाद विभागीय निर्देश के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड व एमडीएम प्रभारी शिक्षक का चयन विभाग द्वारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari : एमडीएम योजना के संचालन से मुक्त होंगे प्रधानाध्यापक appeared first on Naya Vichar.