– स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य को ससमय करें पूरा कटिहार महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम कटिहार में बुडको की ओर से किये जा रहे कार्यों तथा आगामी मानसून बरसात को देखते हुए नाला साफ सफाई उड़ाही की समीक्षा की गयी. बैठक के आरंभ में नगर आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में क्रियान्वयन के संबंध में गहन समीक्षा की. स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन के लिए सहायक अभियंता बुडको को मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरसह पालन करने का निर्देश दिया गया. महापौर ने बुडको के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उप महापौर मंजूर खान ने कार्यों की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को बुडको में कार्यों का सतत निरीक्षण पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. नाला सफाई के संबंध में सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी द्वारा अब तक 80 प्रतिशत काम पूर्ण कर लेने की जानकारी दी गयी. नाला सफाई कार्य 15 फरवरी से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस माह के अंत तक शहरी क्षेत्र में सभी बड़े एवं छोटे नालों की उड़ाही तथा सफाई कर ली जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी कार्यों की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया. बताया कि सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय. ताकि आमजनों को आगामी बरसात में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर सहायक अभियंता अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, प्रधान सहायक परवेज सलीम समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बरसात को लेकर माह के अंत तक हर हाल में नाला उड़ाही का दिया निर्देश appeared first on Naya Vichar.