नरमा गांव में हो रहे श्री रुद्र महायज्ञ में भागवत कथा का दूसरा दिन हथौड़ी़ नरमा गांव में हो रहे श्री रुद्र महायज्ञ में भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ इसमें वृंदावन से आयीं 10 वर्षीया बाल व्यास श्री देविका दीक्षित ने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के जीवन का उद्धार हो जाता है़ मन के विचार बदल जाते हैं. जीवन में परम सुख की प्राप्ति होती है. भगवान तो भक्तों के भाव के भूखे हैं. भगवत प्राप्ति के लिए जीवन में एक बार सरल हृदय से स्वीकार कर लें कि हम केवल भगवान के ही अंश हैं और भगवान ही अपने है़ं क्योंकि शरीर कभी किसी के साथ नहीं रहते और परमात्मा किसी का साथ नहीं छोड़ते़ प्रभु की इस दिव्य अनुभूति को केवल ध्यान और भक्तिभाव के अभ्यास के जरिये ही प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर मुख्य यजमान, दीपक कुमार, अजित कुमार, सोहन कुमार, अनिल महतो, राधे महतो, रामबाबू सिंह, संतोष मंडल, बबलू कुमार, अविनाश कुमार, मुकुंद सिंह, सूरज सिंह, जगरनाथ साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur : भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य का जीवन हो जाता है उद्धार appeared first on Naya Vichar.