नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर ।वीमेस कालेज समस्तीपुर में अंग्रेजी एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती दीप प्रज्वलित और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी और संगीत विभाग की छात्राओं ने कला और संस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रविन्द्र नाथ की रचना ‘मृणाल की चिट्ठी’ कहानी का नाटक मंचन किया, जिसमें मृणाल के पति, परिवार और उसके स्वाभिमान का मार्मिक दृश्य दिखाया गया। प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा ने जिसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर एक सम्पूर्ण विश्व के एक महान कवि, दार्शनिक और दूर दृष्टा थे जो सांस्कृतिक मूल्य, अपनी जड़ों और परंपरा पर गर्व करते थे। डॉ वंदना ने कहा कि गुरुदेव के विचार और कार्य पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। संगीत विभाग के डा. पुष्कर कुमार झा ने रविन्द्र नाथ टैगोर के संगीत में योगदान पर प्रकाश डाला। डा. सालेहीन अहमद ने टैगोर जी को मां हिंदुस्तानी के शिखर पुत्रों में से एक बताया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शीतल, चित्रा, सृष्टि, प्रज्ञा पुष्प, तनिष्का, नेहा, आस्था नीतू श्रीति खुशनुमा मेहनाज, अनुष्का, पिंकी आदि ने संगीत और शास्त्रीय नृत्य पर शमा बांध दिया । डा. विजय कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर डा. अरुण कुमार कर्ण, प्रो. सोनी सलोनी, डा. मधुलिका मिश्रा, डा. नेहा जयसवाल, डा. नीतिका सिंह, डॉ सुरेश साह, डॉ कुमारी अनु, डा. रिंकी, डा. मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ अपूर्वा मुले, डॉ शालिनी, डॉ मोना शर्मा, डा. संगीता, डा. स्मिता, डॉ रेखा कुमारी, डा. आभा, डा कुमारी शबनम, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ बबली, डॉ सोनल कुमारी आदि सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।
