धनबाद.
हाल के दिनों में बैंक से रुपया लेकर जाते कई लोगों के साथ छिनतई की घटनाएं हुईं. इसमें कई बार देखा गया है कि अपराधी बैंक के अंदर ग्राहक बनकर जाते हैं और लोगों पर नजर रखते हैं. जैसे ही कोई ग्राहक मोटी राशि लेकर बाहर निकलता है, गिरोह के लोग बाहर उसके साथ छिनतई करते हैं. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया.
लोगों के आई कार्ड चेक किये
बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बुधवार को बैंक मोड़ स्थित एसबीआई, केनरा बैंक, आइसीआइसीआई बैंक, मुथूट फाइनेंस समेत सभी बैंकों के शटर गिराकर बैंक में उपस्थित लोगों की जांच की. इस दौरान उपस्थित लोगों के आई कार्ड चेक कर उनके बैंक आने के कारण के संबंध में पूछताछ की गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंकों का इमरजेंसी एलार्म सिस्टम बजाकर पुलिस ने जांच की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश भी दिये. जांच के दौरान एसबीआई मुख्य शाखा के प्रवेश द्वार पर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो लोगों को पहचान सुनिश्चित करने के लिए थाना लाया गया. एटीएम/बैंकों के आसपास खड़े लोगों की तलाशी लेकर उन्हें बेवजह बैंक/ एटीएम के पास खड़े नहीं रहने की कड़ी हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: बैंकों के शटर गिराकर की गयी लोगों की जांच appeared first on Naya Vichar.