देवघर. मिश्रा रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को धूमधाम से रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शत्रुघ्न प्रसाद, छात्र छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर पर मल्यार्पण किया. इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य व गायन में हिस्सा लिया. इससे पूर्व वर्ग सप्तम व अष्टम के छात्रों-राज राय, श्रीशांत, शौर्य व उज्ज्वल कुमार ने कविवर ठाकुर के जन्मोत्सव पर भाषण दिया. वर्ग सप्तम, अष्टम व दशम के छात्राओं-सुहानी, रिया मानवी, अमृता, सलोनी, कृति एवं कृतिका पाण्डेय ने सजनी राधिका पर बहुत ही आकर्षक एवं मनोरम नृत्य गान प्रस्तुत किये.
ड्राइंग कंपटीशन में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
इस अवसर पर वर्ग तृतीय से वर्ग अष्टम के छात्र-छात्राओं ने ड्रॉइंग कंपीटीशन में भाग लिया, जिसमें वर्ग नर्सरी की छात्रा सृष्टि कुमारी प्रथम, वर्ग केजी में संगम प्रथम व प्रियांशी द्वितीय स्थान पर रही. वर्ग प्रथम के छात्रों में सत्यम प्रथम, दिलखुश द्वितीय व प्रवीण तृतीय स्थान पर, वर्ग द्वितीय के छात्राओं में अवकृति प्रथम, अक्षिता द्वितीय व रचना तृतीय स्थान पर रही. वर्ग तृतीय में गोविंद कुमार प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय व माहिर कुमार तृतीय, वर्ग पंचम में संगीता-प्रथम, रुचि कुमारी द्वितीय व कुमकुम तृतीय स्थान रहीं. वहीं, छठी में पल्लवी-प्रथम, रमेश -द्वितीय व पुरुषोत्तम -तृतीय स्थान पर रहे. वर्ग सप्तम में शौर्य-प्रथम, आदर्श -द्वितीय व रोशनी-तृतीय तथा आठवीं में साक्षी-प्रथम, तनुश्री-द्वितीय एवं जसमीत तृतीय स्थान पर रहीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : स्कूल में मनी रवींद्र जयंती, ड्राइंग कंपटीशन में बच्चों ने उकेरे रंग appeared first on Naya Vichar.