Bihar News: पटना. केंद्र प्रशासन बिहार को लेकर काफी सक्रिय है. बिहार में चुनाव को देखते हुए परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए हर हाल कोशिश की जा रही है. ऐसे में अब फैसला लिया गया है कि बिहार में नोडल अफसर अब 500 करोड़ से अधिक की बड़ी केन्द्रीय परियोजनाओं का 15 दिनों पर निरीक्षण करेंगे. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. केंद्रीय परियोजनाएं समय पर पूरी हो और इनमें किसी भी प्रकार का विलंब न हो इसके लिए प्रशासन गंभीर है. इसी को देखतेहुए नयी व्यवस्था लागू की गयी है.
दो लाख करोड़ से अधिक की योजना
इस समय प्रदेश में दो लाख करोड़ से अधिक की केंद्रीय परियोजना चल रही हैं. पिछले दिनों हुई समीक्षा में पाया गया कि बिहार के बहुत सारी परियोजनाएं समय से लेट चल रही है. योजनाएं समय पर पूरी हो इसके लिए जिलों के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए. अब इसी कड़ी में विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ जिलाधिकारियों को नए सिरे से केंद्रीय परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
समीक्षा के बाद लिया गया फैसला
पिछले दिनों मुख्य सचिव के स्तर पर केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई थी. इसमें प्रदेश में चल रही श्रम मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, रेलवे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया. प्रशासन की ओर से दिये गये इस ताजा निर्देश के बाद परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
The post Bihar News: बिहार में टाइम से पूरी होंगी केंद्रीय परियोजनाएं, नोडल अफसर को मिली ये जिम्मेदारी appeared first on Naya Vichar.