इस्लामियां चौक के समीप मंगलवार की देर शाम की घटना घटना के बाद सवार कार छोड़ कर हुआ फरार, क्षतिग्रस्त कार जब्त
सहरसा – सहरसासदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक के समीप मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी से वापस लौट रहे एक होमगार्ड जवान को जोरदार टक्कर मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जहां जख्मी होमगार्ड जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. मामला मंगलवार की देर शाम का है. जहां होमगार्ड जवान मो रईस अन्य दिनों की तरह बरियाही स्थित पुलिस कैंप से अपनी ड्यूटी पूरी कर साइकिल से वापस अपने घर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बराही गांव लौट रहे थे. उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार बीआर 11 एएन 6368 ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार होमगार्ड जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार कार के अंदर के दोनों एयरबैग तक खुल गये और कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. साथ ही घटना के बाद कार सवार अपनी कार वहीं छोड़कर फरार हो गया. वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी होमगार्ड जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसके बाद होमगार्ड जवान के मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. जहां मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन हारून रशीद ने बताया कि मो रईस तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. जबकि मृतक के दो पुत्र भी हैं. वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंची सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि मोअज्जम अली ने घटना को लेकर बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना को लेकर मृतक के पुत्र मो कादिर ने सदर थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आवेदन के आलोक में सदर थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी से वापस लौट रहे होमगार्ड जवान मारी टक्कर, मौत appeared first on Naya Vichar.