पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, शव परिनजों को सौंपा सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद 29 वर्षीय विवाहिता आरती कुमारी ने सल्फास की टिकिया खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका मदनपुर गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र तांती की पत्नी थी. बुधवार को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया. पति के सामने कमरे का दरवाजा बंद कर खा ली सल्फास की टिकिया- मृतका के भैसुर ज्ञान कुमार ने बताया कि मृतिका का उसके पति के साथ हल्का-फुल्का विवाद था. एक दिन मंगलवार को जब पति घर में था, मृतक का घर के कमरे में बंद होकर सल्फास की टिकिया खा ली. कमरे के जालीदार दरवाजे से उसका पति बेबस होकर सब कुछ देखता रहा. मृतका पति शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और कमरे की दीवार तोड़कर आरती कुमारी को अचेतावस्था में कमरे से निकाल कर इलाज के लिए सूर्यगढ़ा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया, उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. कजरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि मृतका के मायके एवं ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया कि जहर खाने से विवाहिता की मौत हुई. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर अभी आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पति से विवाद के बाद विवाहित ने सल्फास की गोली खाकर की आत्महत्या appeared first on Naya Vichar.