राजपुर
. प्रखंड के धनसोई पंचायत में पीएम आवास योजना में हो रही धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग उठायी है. ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रति लाभुक दो हजार रुपये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति के बाद किश्तवार राशि का भुगतान करने के लिए 10000 से 20000 रुपये तक राशि की वसूली की जा रही है.स कार्य में इस पंचायत में कार्यरत आवास सहायक एवं इनके साथ पंचायत के ही कुछ दलालों की सक्रियता से इस तरह की वसूली की जा रही है,जो काफी गंभीर है.जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया तुलसी साह के पास भी गुहार लगाई है. जिसको लेकर इन्होंने भी ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वरीय पदाधिकारी से जांच कर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. राजपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे अमरपुर निवासी रामभवन राम, धनसोई गांव के दिनेश प्रजापति ,कइलख के नीलेश कुमार, बिंदा बिंद ने बताया कि आवास योजना के पहला किस्त में पांच हजार रुपये, दूसरा किस्त के लिए सात हजार रुपये, तीसरा किस्त के लिए 10 हजार रुपये की मांग की गयी है. अमरपुर गांव के शिवलखन बिंद ने बताया कि 20 हजार रुपये दिए है. सभी किस्त आ गया है. मजदूरी बाकी है. कइलख के आजादी सिंह ने बताया कि दस हजार देने के बाद सभी किस्त आ गया है. स्वच्छता कर्मी अंजू देवी, तपेश्वर राम,लालसा देवी, उत्तम कुमारी, ललिता देवी के अलावा अन्य लोगों ने बताया कि पीएम आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए दो हजार रुपये की राशि ली गयी है.क्या बोले अधिकारी इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है.इसका जांच किया जाएगा. इस क्रम में जो भी दोषी पाए जायेंगे.उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. – सिद्धार्थ कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: पीएम आवास योजना में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध appeared first on Naya Vichar.