प्रमुख संवाददाता, देवघर : साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को डीसी विशाल सागर ने जिलेवासियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिये. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों को रखा. डीसी ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए जल्द समाधान करें. इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर कंप्लायंस रिपोर्ट दें. उन्होंने दिव्यांग शिशु को पेंशन के साथ स्कॉलरशिप योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि मिशन वात्सल्य के तहत अनाथ शिशु या वैसे शिशु जो मानव तस्करी के शिकार हुए हैं और लाचार बच्चों को शिक्षा और भोजन के लिए प्रशासन के द्वारा तीन वर्षों तक हर महीने चार हजार दिए जाते हैं. वहीं जनता दरबार के दौरान आंख से कम दिखने वाले दिव्यांग व्यक्ति को पेंशन योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. इस दौरान डीपीआरओ राहुल कुमार हिंदुस्तानी, कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हेडिंग : ऑन द स्पॉट दिव्यांग पेंशन व स्कॉलरशिप योजना से जोड़ें : डीसी appeared first on Naya Vichar.