संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे स्त्री यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने को लेकर पूरी तरह गंभीर है. स्त्रीओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय और पैसेंजर ट्रेनों में स्त्री यात्रियों के लिए विशेष कोच आरक्षित किए गए हैं. बावजूद इसके पुरुष यात्रियों का एक वर्ग लगातार नियमों का उल्लंघन कर स्त्री डिब्बों में प्रवेश कर रहा है, जिससे स्त्रीओं को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि रेलवे ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा नियमित जांच और औचक छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में एक से सात मई तक 628 पुरुष यात्रियों को स्त्री कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. पूर्व रेलवे ने सभी पुरुष यात्रियों से अपील की है कि वे स्त्री डिब्बों में प्रवेश नहीं करें और स्त्रीओं की निजता का सम्मान करें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : स्त्री कोच में घुसने वाले 628 पुरुष पकड़े गये appeared first on Naya Vichar.