Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में कई सारे नये ट्विस्ट मेकर्स ला रहे हैं. मेकर्स ने पहले भाविका शर्मा की एंट्री करवाई और वैभवी हंकारे की छुट्टी हो गई. भाविका शो में सवी का किरदार निभा रही है, जो एक आईपीएस अधिकारी है. उसकी शो से नील से मुलाकात होगी. नील की पत्नी तेजू और सवी के पति रजत की मौत हो जाएगी. सवी, तेजू के एक्सीडेंट को लेकर नील से पूछताछ करेगी. अब मेकर्स की एक नयी एंट्री होने वाली है. मराठी एक्टर आयुष संजीव इसमें एंट्री लेने वाले हैं.
आयुष संजीव की होगी गुम है किसी के प्यार में एंट्री
गुम है किसी के प्यार में एक नया शख्स आने वाला है. गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयुष संजीव गुम है किसी के प्यार में आएंगे. आयुष एक मराठी एक्टर है और हिंदी सीरियल से डेब्यू करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि शो में जैसे सई और जगताप की कहानी शो में दिखाई गई थी, वैसे ही कुछ सवी और आयुष के बीच में दिखाया जाएगा.
ये एक्टर बनेंगे विलेन
वहीं, गुम है किसी के प्यार में एक और एक्टर की एंट्री होने वाली है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय चौधरी शो में विलेन का रोल निभाएंगे. हालांकि उनका रोल कैमियो होगा और काफी जबरदस्त होने वाला है. प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्रों ने कंफर्म किया है कि उनको साइन कर लिया गया है और वह जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. उनका ट्रैक खलनायक वाला होगा.
यहां पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने पर वैभवी हंकारे ने तोड़ी चुप्पी, हुई इमोशनल, कहा- जिस दिन मुझे कहानी में बदलाव…
The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी में आएगा नया शख्स, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस appeared first on Naya Vichar.