औरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर थाना क्षेत्र के जयपाल बिगहा गांव में आपसी विवाद में टेंट संचालक की कुर्सी तोड़ने के मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में मां-बेटा सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी दूधेश्वर राम की पत्नी राजकुमारी देवी, पुत्र रवि राम, मजदूर छोटे कुमार, राजू कुमार व राहुल कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी रवि राम ने बताया कि वह एक टेंट संचालक है. गुरुवार को वह अपने गांव में ही एक तिलक में टेंट लगाया था. उसी गांव के सतीश राम के भाई गोविंद का तिलक था. तिलक के दौरान किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ युवक आपस में झगड़ा करने लगे. झगड़े के दौरान आक्रोशित युवकों ने कुछ कुर्सियां तोड़ डाली. कुर्सी टूटने के बाद विरोध किया. हालांकि, रात में मामले को सुलझा दिया गया था. इधर, जानकारी मिली कि शुक्रवार की सुबह रवि राम टेंट को खोल रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग एक प्लानिंग के तहत उसके पास पहुंचे और मारपीट करने लगे. बचाने गई मां राजकुमारी को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों की भी जमकर पिटाई कर दी, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी रवि राम ने सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत मदनपुर थाना में आवेदन देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कुर्सी तोड़ने का विरोध पड़ा महंगा, मां-बेटा सहित पांच घायल appeared first on Naya Vichar.