भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के उत्तर नहर में डूबने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. मृत युवक सिकठी गांव निवासी बिगाऊ धोबी का 35 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में मृत युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा शुक्रवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर नहर की ओर गया था, जहां नहर के गहरे पानी में वह डूब गया. बताया कि घटना की जानकारी उन्हें तब मिली जब उसकी पत्नी लीलावती देवी नहर के समीप स्थित हैंडपंप से पानी लाने गयी, उसने देखा कि उसका बेटा नहर में औंधे मुंह गिरा हुआ है उसका आधा शरीर पानी के ऊपर था और सिर पानी के अंदर था. उसके बाद पत्नी के शोर मचाने पर परिजन और गांव के लोग जुट आये और युवक को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इधर, मौत की सूचना मिलने के बाद भभुआ थाने की पुलिस सिकठी गांव पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पंचनामा करते हुए भभुआ थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद मृत युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच आये, जहां पूरा परिवार शोक में डूबा रहा और परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सिकठी में शौच के लिए निकले युवक की नहर में डूबने से हुई मौत appeared first on Naya Vichar.