Motihari: बनकटवा. प्रखंड मुख्यालय में स्थित ई-किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच बीस सूत्री की प्रथम बैठक सम्पन्न हुयी, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष उमाकांत प्रसाद ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी, नलजल व किसान बीमा में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. वहीं सदस्य शंकर प्रसाद गुप्ता ने नल जल की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रखण्ड का कोई भी पंचायत ऐसा नही है, जहां नल-जल सुचारू रूप से चलता हो, इसमे सुधार आवश्यक है. इसके बाद सदस्य श्यामसुंदर प्रसाद श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कि बाल विकास परियोजना खाऊ-कमाऊ योजना बनकर रह गया है. प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन नही होता है,तो कुछ का कागजी संचालन ही होता है. आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले नौनिहालों के मुंह से निवाला को छीनकर निवाले की राशि का बंदरबाट किया जाता है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है.बैठक की समापन पर अध्यक्ष द्वारा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी करते हुए सदन को बताया गया कि अगले बैठक में सभी पदाधिकारी बैठक में शामिल होना अनिवार्य होगा. बैठक में बीडीओ श्याम कुमार, पीओ नसीम अहमद, दानिश अख्तर, शिलानाथ झा, एमओ नवेदिता चंद्रभान मिश्रा, कौशल ठाकुर,नेसार मियां, शम्भू चौधरी, जितेन्द्र सिंह ,गजेन्द्र राम,सुनीता देवी,गंगाजली देवी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: 20 सूत्री की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी, किसान बीमा व नल-जल का मुद्दा appeared first on Naya Vichar.