सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश : विधायक दशरथ गागराई ने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के नीमडीह से धुनाडीह और तोरंबा से अतरा तक बन रहे दो सड़कों में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.
विधायक ने लगायें कई आरोप
विधायक ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य किया गया है. ब्लैक टॉपिंग की परत इतनी पतली है कि, यह अंगुलियों से उखड़ रही है. इसके अलावा कई स्थानों पर कालीकरण भी नहीं किया गया है. पीसीसी पथ पर जगह जगह दरारें आ गयी है. कल्वर्ट और आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य बेहद निम्न स्तर का है. कल्वर्ट में केवल ह्यूम पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है, जो मामूली बारिश में क्षतिग्रस्त हो सकता है.
झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें
प्रशासनी राशि की लूट, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
विधायक दशरथ गागराई ने सीएम को सोंपे पत्र में कहा है कि नीमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना की प्राक्कलन राशि 7.99 करोड़ रुपये है, जिसमें से 6.65 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं दूसरी योजना तोरंबा से अतरा तक पथ निर्माण योजना की प्राक्कलन राशि 3.92 करोड़ रुपये है. इसमें से 2.63 करोड़ रुपये की निकासी की जा चुकी है. इन दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये एक वर्ष का समय एक्सटेंशन मिलने के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. यह विभाग और संवेदक की गैर जवाबदेही आचरण को दर्शाता है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि दोनों ही योजनाएं भ्रष्ट्रचार की भेंट चढ़ गयी है. विभागीय संरक्षण में संवेदक ने इन योजनाओं में प्रशासनी राशि को लूटने का कार्य किया है. उन्होंने मुखमंत्री हेमंत सोरेन से संवेदक को काली सूची में डालते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें
अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी स्त्री, तीनों बच्चों की मौत
Ranchi News: बूटी मोड़ की इस दुकान में बन रही लड़ाकू सेना की वर्दी, जांच शुरू
गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये खास है झारखंड की ये 3 डेस्टिनेशन्स, घूमना न भूलें
The post सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप, विधायक दशरथ गागराई ने CM को सौंपा ज्ञापन appeared first on Naya Vichar.