नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर- विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी पद हेतु आयोजित प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 11 5.2025 से संबंधित विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में किया गया। परीक्षा के नोडल पदाधिकारी श्री राजेश सिंह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा परीक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। विदित हो कि इस परीक्षा हेतु समस्तीपुर जिला अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं ।परीक्षा की अवधि मध्याह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है जिसमें परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश का समय 9:00 बजे पूर्वाह्न से 11:00 अपराह्न तक निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा हेतु कुल 8 गश्ती दल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पुरुष और एक स्त्री स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रो पर दो-दो प्रेक्षकों की प्रति नियुक्ति की गई है ।साथ ही समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में श्री अजय कुमार तिवारी अपर समाहर्ता समस्तीपुर एवं श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी उप विकास आयुक्त समस्तीपुर तथा रोसडा अनुमंडल अंतर्गत उड़नदस्ता दंडाधिकारी श्री आलोक कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा जबकि दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत श्री शशिकांत पासवान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर को उड़न दस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।

02/08/2025