भागलपुर इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर की ओर से टीएमबीयू के पीजी केमेस्ट्री व फिजिक्स विभाग में शुक्रवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत हुई. उद्घाटन कुलपति प्रो जवाहर लाल ने दीप जलाकर किया. स्वागत गीत का गायन सिंधुमणि, माधुरी, प्रेरणा व अनुराधा ने किया. कुलपति ने कहा कि रसायन द्वारा भविष्य को सुधारने के लिए चिंतन की आवश्यकता है. हिंदुस्तान व इसके नागरिकों का भविष्य रसायन के उज्ज्वल भविष्य पर निर्भर करता है. डाई से लेकर दैनिक दिनचर्चा, स्वाइल की जांच, खाद, एग्रीकल्चर का क्षेत्र, फसल की गुणवत्ता एवं ड्रग समेत प्रत्येक चीज के लिए रसायन की आवश्यकता है. दवा के क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग रसायन पर निर्भर है. विकसित हिंदुस्तान के सपनों को साकार करना रसायन के द्वारा ही संभव है. मंच पर संयुक्त रूप से एब्सट्रेक्ट बुक का विमोचन प्रो डीसी मुखर्जी, प्रो सुदीप कुमार दास, संयोजक डॉ अशोक कुमार झा, प्रो कमल प्रसाद, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ उषा शर्मा, डॉ गरिमा त्रिपाठी ने किया.
केमिकल की मदद से कैंसर का इलाज संभव
विश्वहिंदुस्तानी शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय के प्रो भावतोष मंडल ने एंजाइम मोबीलाइजेशन पर व्याख्यान देते हुए रसायन की उपयोगिता को सुनहरे भविष्य के लिए उपयोगी बताया. कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो आशुतोष घोष ने मेटल पर व्याख्यान देते हुए इसे कैंसर के इलाज के लिए भी उपयोगी बताया. एम्स पटना के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिव्येंदु भूषण ने केमिकल डिजास्टर पर व्याख्यान देते हुए पिछले घटनाओं से सबक लेते हुए रसायन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. सऊदी अरब के प्रो बीके बनिक ने पॉली एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन के उपयोग एवं इसके एंटी कैंसर प्रॉपर्टी पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि एंटी कैंसर डेटा से नए एंटी कैंसर एजेंट का पता लगाया जा सकता है. टोक्यो विश्वविद्यालय जापान के प्रोफेसर ताकाशीरों अकितशु ने एक्स-रे द्वारा रवा की संरचना ज्ञात करने पर विस्तृत चर्चा की.
वैज्ञानिक सत्र में लगभग तीस शोध पत्र प्रस्तुत
भूमिष्ठा इंफ्रा सर्विसेज बॉम्बे के सीईओ डॉ धवल सक्सेना ने सभी सहभागियों को आवर्त सारणी छपा हुए 300 टाई प्रदान किया. इन्होंने ग्रीन केमिस्ट्री पर व्याख्यान दिया. सीएसआइआर भावनगर गुजरात के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुमित कुमार प्रामाणिक ने औषधि के डिलीवरी के लिए नैनो संचारक पर चर्चा की. विश्वहिंदुस्तानी शांति निकेतन विश्वविद्यालय के प्रो प्राणेश चौधरी ने सिफ बेस मेटल कॉम्प्लेक्स पर चर्चा की. उन्होंने रोडामिन बी हाइड्रेजाइड के संश्लेषण की जानकारी दी. प्रथम दिन के वैज्ञानिक सत्र में लगभग तीस शोध पत्र प्रस्तुत किये गये. 10 आमंत्रित व्याख्यान हुए. मौके पर डॉ अनलकान्त झा, डॉ राजकमल साहू, डॉ बिंदेश्वरी सिंह, डॉ एएन सहाय, डॉ महेश्वर प्रसाद साह, डॉ निशांत सिंह, डॉ बद्रीनाथ झा, राहुल, अमित आनंद, देवेश, शैलेश कुमार, विभाष चंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post bhagalpur news. विकसित हिंदुस्तान के सपनों को साकार करना रसायन से ही संभव : कुलपति appeared first on Naya Vichar.