संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम का पहला पेट्रोल पंप बन कर तैयार हो गया है. पेट्रोल पंप पर नगर निगम के वाहनों को न सिर्फ अब पेट्रोल-डीजल मिलेगा, बल्कि शहर में घूमने वाली फागिंग की गाड़ियों की मिक्सिंग भी यहीं से की जायेगी. शुक्रवार को इसकी शुरुआत पाटलिपुत्र व नूतन राजधानी अंचल की गाड़ियों से की गयी है. गौरतलब है कि इस नवनिर्मित पेट्रोल पंप का निर्माण पाटलिपुत्र अंचल में पानीटंकी से राजीव नगर फ्लाइओवर की ओर जाने वाले अटल पथ के सर्विस लेन के किनारे किया गया है.
फॉगिंग की गाड़ियों की प्रतिदिन होगी मॉनीटरिंग
पेट्रोल पंप के निर्माण से अब प्रतिदिन फागिंग के लिए निकलने वाली गाड़ियों की मॉनीटरिंग सुचारु रूप से की जायेगी. केमिकल एवं पेट्रोल की मिक्सिंग पदाधिकारी के निरीक्षण व सीसीटीवी कैमरे के अंतर्गत होगी, जिससे तेल चोरी आदि की शिकायतों पर भी रोक लगेगी.
सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट रहेगा कंट्रोल रूम
इस पेट्रोल पंप में लगे कैमरों को सीधे नगर निगम के मौर्यालाेक मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है, जिससे अब कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी पेट्रोल पंप पर वाहनों को दिये जा रहे पेट्रोल और डीजल की निगरानी कर सकेंगे और उनका हिसाब रखना संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : पटना नगर निगम का पेट्रोल पंप तैयार, फॉगिंग के लिए मिक्सिंग की सुविधा शुरू appeared first on Naya Vichar.