Aaj Ka Panchang 10 May 2025: आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं आज 10 मई के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
आज शनिवार 10 मई 2025 का पंचांग
वैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शाम -05:08 उपरांत चतुर्दशी
श्री शुभ संवत-2082,शाके-1947,हिजरी सन-1446-47
सूर्योदय 05:06
सूर्यास्त-06:25
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- चित्रा उपरांत स्वाति ,
योग – सिद्धि ,करण -गर ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- मेष , चंद्रमा- कन्या , मंगल-कर्क , बुध- मेष , गुरु-मिथुन ,शुक्र-
मीन ,शनि-मीन ,राहु-मीन , केतु-कन्या
मेष से मीन राशि के जातकों की आज 10 मई 2025 का राशिफल
चौघड़िया- शनिवार
प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल
प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत
शामः 04:30 से 06:00 तक काल
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।
आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक
राहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा
।।अथ राशि फलम्।।
The post आज 10 मई 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और अशुभ समय appeared first on Naya Vichar.