नया विचार सरायरंजन : नगर पंचायत सारारंजन के सभा कक्ष में बुधवार को वार्ड पार्षद कोर-कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ने की। बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में निविदा एवं विभागीय द्वारा क्रियान्वन, स्ट्रीट लाइट सीसीटीवी कैमरा, वेलकम गेट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट टेंडर ,जेसीबी एवं ट्रैक्टर का क्रय समेत कई एजेंडा पर चर्चा की। मौके पर मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ,उप मुख्य पार्षद सुष्मिता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद ,लोक स्वच्छता पदाधिकारी पुष्कर कुमार, सहायक अभियंता कशिश गुप्ता, कनीय अभियंता सुनील कुमार, वार्ड पार्षद सुशील कुमार,मंटून दास, संजय कुमार, असगर अली , वीणा देवी ,टिंकू कुमार, सीता कुमारी, आशा कुमारी, कविता कुमारी, बॉबी चौधरी, किरण देवी, सविता कुमारी, रंजीत पासवान ,तंजील इमाम ,पूजा देवी ,मोहम्मद समसुल ,नीरज झा, बैद्यनाथ झा, पूनम देवी, सविता देवी समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद।