नया विचार सरायरंजन :मुसरीघरारी थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा ,शबे बरात एवं महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने की। बैठक के दौरान उन्होंने भिन्न-भिन्न स्थानों पर सरस्वती पूजा को लेकर बनने वाले पंडाल के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले तीनों त्योहारों में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा, शबे बरात एवं महाशिवरात्रि पर्व मनाए। उन्होंने कहा कि आने वाले तीनों त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा त्योहारों के दौरान उत्पाद मचाया गया तो उसे बख्सा नहीं जाएगा।मौके पर थाना अध्यक्ष समेत क्षेत्र के कई ।लोग उपस्थित थे।