Patna Airport: हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनाव को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ऐसे में राजधानी पटना की बात करें तो, कई जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट से लेकर धार्मिक स्थलों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती दिख रही है. इस बीच बड़ी समाचार आ गई है कि, पटना एयरपोर्ट से 6 विमानों को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि, ये सभी 6 विमानें 14 मई तक रद्द कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह बड़ा फैसला लिया गया है.
इन सभी विमानों को किया गया रद्द
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अपडेट जारी किया गया है. जिन विमानों को कैंसिल किया है, उनमें शामिल है- सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ से पटना आने वाली इंडिगो फ्लाइट की 6E6394, दोपहर 13:25 बजे भुवनेश्वर से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6485, पटना से सुबह 9:55 बजे भुवनेश्वर को उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6394 और 14:10 बजे पटना से चंडीगढ़ उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6485 का संचालन 14 मई तक बंद रहेगा. तो वहीं, 11:20 बजे कोलकाता से पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX1591 को रद्द कर दिया गया है. 11:55 बजे पटना से गाजियाबाद को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया का विमान IX1591 भी कैंसिल करने का फैसला एयरपोर्ट प्रबंधन ने लिया है.
पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी चौकसी
बता दें कि, हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पटना एयरपोर्ट की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बिहार प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश के बाद तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. यह भी बता दें कि, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से 2800 यात्रियों ने टिकट रद्द करावाया था. जिसके बाद अब पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 6 विमानों को रद्द करने का फैसला लिया गया.
Also Read: Bihar Nepal Border: सील हो सकती है बिहार-नेपाल सीमा, पाकिस्तान से जंग के बीच बिहार में हलचल तेज
The post Patna Airport: कुल 6 विमानों को इस तारीख तक किया गया रद्द, हिंदुस्तान-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला appeared first on Naya Vichar.