Baby Names: अगर आप किसी भी पैरेंट्स से ये सवाल करेंगे कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी क्या है तो उनका जवाब आता है जब उनके लाइफ में शिशु का जन्म हुआ. शिशु का जन्म घर आंगन को खुशियों से भर देता है. शिशु को बड़ा करना मुश्किल भरा काम होता है. अगर आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आया है तो आप इस बात को अच्छे तरीके से समझ सकते हैं. शिशु का जन्म उत्साह और उमंग की सौगात लेकर आता है. सबसे जरूरी काम पैरेंट्स के लिए होता है शिशु के लिए एक सुंदर और मीनिंगफुल नाम रखने का. अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं तो आप भी नाम की तलाश कर रहे होंगे. इस आर्टिकल में आप कुछ नामों की लिस्ट को देख सकते हैं. शिशु का नाम रखने से पहले कई लोग नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं और इसी के अनुसार नाम भी रखते हैं. अगर आपके शिशु का नाम अंग्रेजी के s से आया है तो आप ये नाम रख सकते हैं.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट
- श्रेया- इस नाम का अर्थ होता है शुभ, सुंदर या भाग्यशाली.
- शुभी- इस नाम का अर्थ होता है सौभाग्य या शुभ. ये नाम पवित्रता को भी दर्शाता है.
- सुवर्णा- इस नाम का अर्थ होता है सोने जैसा, जिसका रंग सुनहरा हो.
- साक्षिता- इस नाम का अर्थ होता है सच को जानने वाली.
- सुदीक्षा- इस नाम का अर्थ होता है अच्छी शुरुआत, सुंदर.
बेबी नेम्स से जुड़ी समाचारें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: खूबसूरत और शानदार बेबी नेम्स, जो हैं सदाबहार
बेटे के लिए नाम की लिस्ट
- सक्षम- इस नाम का अर्थ होता है योग्य, जो किसी काम में कुशल हो.
- समर्थ- इस नाम का अर्थ होता है शक्तिशाली व्यक्ति, किसी काम को कुशलता से करने वाला.
- सौम्य- इस नाम का अर्थ होता है शांत स्वभाव वाला. ये नाम कोमलता को दर्शाता है.
- शौर्य- इस नाम का अर्थ होता है बहादुरी या वीरता.
- शाश्वत- इस नाम का अर्थ होता है हमेशा रहना वाला, अनंत.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट
यह भी पढ़ें: Baby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Baby Names: शिशु को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स appeared first on Naya Vichar.