जहानाबाद
. जिला मुख्यालय में ठग गिरोह सक्रिय है. बीते कुछ दिनों में ठग गिरोह ने प्रलोभन देकर कई स्त्रीओं को अपना शिकार बनाया है. बुधवार को ठग गिरोह ने नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप फिर एक स्त्री को अपना निशाना बनाया और सोने का नकली बिस्कुट दिखाकर स्त्री से सोने की कानबाली ठग लिया. ठगी का शिकार हुई परसबिगहा थाना क्षेत्र के लरसा गांव निवासी अंजू देवी ने बताया है कि वह अपने बेटे का किताब-कॉपी खरीदने जहानाबाद आये थे. बाजार करने के बाद वह घर लौट रहे थे. इस दौरान जब वह टेंपो का इंतजार कर रहे थे तो एक व्यक्ति गैठरी लेकर आया और कहा कि आपका है, जिसके बाद मैं बोली कि यह मेरा नहीं है. कुछ ही देर में जब टेंपो पर बैठी तो एक बूढ़ा आया और बोला कि मेरा 10 लाख का गहना गिर गया है. टेंपो पर बैठने के बाद एक व्यक्ति और बूढा आपस में सोना बांटने की बात करने लगा और मुझे भी बोला कि आप ले लीजिए. इस क्रम में एक व्यक्ति ने सोना लेने की एवज में अंगूठी और चेन खोलकर दे दिया. इसके बाद मुझे भी बिस्कुट देकर बोला कि आप कानबाली दे दीजिए. बहुत कीमती सोना है. जब हमने विरोध किया तो ठगों ने टेंपो वाले से पिलास मांग कर मेरा कानबाली जबरन खोल लिया और सोने का नकली बिस्कुट थमा दिया और क्षण भर में रफ्फू-चक्कर हो गए. ठगी का शिकार हुई स्त्री ने लोगों को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जुट गयी. स्त्री ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : ठगों ने सोने का बिस्किट दिखा स्त्री से ठगी कान की बाली appeared first on Naya Vichar.