पटना में नाबालिग बहू को होटल में जबरन कैद करके रखने और देह व्यापार का धंधा कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने स्त्री थाने में मामला दर्ज कराया है. अपने पति, सास और भैंसूर को आरोपी बनाया है. पीड़िता के नाबालिग होने पर बचपन बचाओ संगठन को भी पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पीड़िता होटल से किसी तरह भागकर पटना जंक्शन पहुंच गयी थी. पटना जंक्शन जीआरपी पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज करके इसकी सूचना स्त्री थाने को दी.
होटल में जबरन करवाता था देह धंधा
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता के पति और भैंसूर देह व्यापार में शामिल हैं. लड़की नाबालिग है. उसके पति और भैंसूर उससे मारपीट करते और जबरन उससे जिस्मफरोशी का धंधा कराते थे. पीड़िता का ससुराल परसा बाजार में है. उसे पति और भैंसुर जबरन मीठापुर लेकर आए थे. पुराने बस स्टैंड के पास उसे एक होटल में बंधक बनाया था. जहां उससे देह धंधा करवाया जाता था.
ALSO READ: पटना में पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोलियों से भूना, गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस कर रही कैंप
नाबालिग की शादी कराने पर लड़की के परिजनों पर भी होगा एक्शन
पुलिस के पास मामला पहुंचा तो कार्रवाई शुरू कर दी गयी .स्त्री थाना की थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पीड़िता के परिवार वालों से भी पूछताछ होगी. नाबालिग होने के बावजूद अगर लड़की की शादी करवा दी गयी तो ये अपराध है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उनपर भी कार्रवाई होगी.
ब्लैकमेल कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, धराया
इधर, एक अलग मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का आया है. जहां नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया.नाबालिग के परिजन ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मीठापुर स्थित बंगाली रोड के रहने वाले पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद उसने नाबालिग लड़की को मिलने बुलाया और उसे जबरन साथ लेकर गया. उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध उसके साथ बनाया.
The post पटना के होटल में नाबालिग बहू से जबरन कराते थे देह-व्यापार, पति-भैंसुर और सास के चंगुल से भागी लड़की appeared first on Naya Vichar.