Rahul Gandhi Bihar Visit: दरभंगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे पर विवाद गहराता जा रहा है. दरभंगा पहुंचने के बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ आंबेडकर छात्रावास की ओर निकले, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्पूरी चौक के पास राहुल गांधी के काफिले को रोका गया है. हालांकि, एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया है कि आंबेडकर छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है. ऐसे में वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम नहीं हो सकता है. इधर आंबेडकर छात्रावास के पास राहुल गांधी का मंच बना हुआ है और कई छात्र तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम कराने पर अड़े हुए हैं. काफिला रोकने के बाद राहुल गांधी गाड़ी से उतर कर पैदल ही अंबेदकर छात्रावास की ओर निकल पड़े हैं.
पटना में राहुल गांधी देखेंगे यह फिल्म
दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना में चर्चित फिल्म ‘फुले’ देखेंगे. राहुल गांधी यह फिल्म दलित वर्ग के लोगों और सिविल सोसायटी के लोगों के साथ देखेंगे. हालांकि, अभी दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद हो गया है. कांग्रेस को यहां आबंडेकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है. दरभंगा जिला प्रशासन ने टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी है.
पुलिस दलित छात्रों से बर्बरता कर रही
दरभंगा अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी की ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की अनुमति नहीं देने और पुलिस के पहरा को कांग्रेस ने दमनकारी रवैया बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस वहां दलित छात्रों के साथ बर्बरता कर रही है. मधुबनी, समस्तीपुर से दरभंगा आ रहे छात्रों को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राहुल गांधी की सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन
The post Rahul Gandhi Bihar Visit: दरभंगा में रोका गया राहुल गांधी का काफिला, छात्रों से करने जा रहे थे संवाद appeared first on Naya Vichar.