Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे. बिहार के दरभंगा जिले में उन्होंने शिरकत की. यहां जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. इस दौरान वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाएं लेकिन मंच से ही छात्रों को संबोधित जरूर कर दिया. जिसके बाद वे राजधानी पटना लौटे. पटना के सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स थियेटर में वह चर्चित फिल्म ‘फुले’ देख रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी यह फिल्म करीब 400 लोगों के साथ देख रहे हैं. बता दें कि, यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनाई गई है. इस बीच समाचार यह भी है कि, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल किया. दरअसल, आरोप लगाया कार्यकर्ताओं की ओर से कि, पास होने के बावजूद राहुल गांधी के साथ थियेटर में जाने नहीं दिया गया. बता दें कि, आईनॉक्स में 2.20 से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए हैं. फिल्म के लिए स्पेशल पास बांटे गए.
प्रदेशभर से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता
यह भी समाचार है कि, पास में राहुल गांधी की फोटो लगी है. उस फोटो के जरिये उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया. इसके साथ ही उसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का फोटो भी लगाया गया. कहा जा रहा है कि, कुछ ही नामचीन नेताओं को राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने की अनुमति मिली. उनके अलावा बिहार के कई जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ता भी फिल्म देख रहे हैं.
The post Bihar Politics: पटना के थियेटर पहुंचे राहुल गांधी, करीब 400 लोगों संग देख रहे फिल्म ‘फुले’, बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बवाल appeared first on Naya Vichar.