Bihar Rain Alert: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में इन दिनों भयकंर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के 14 जिलों में बारिश होने और ठनका गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार को इन 14 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश और कुछ-कुछ जगहों पर ठनका गिरने की संभावना है.
किन जिलों के लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली शामिल है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में बिहार के तीन जिलों किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में बारिश हुई .
पटना में चढ़ा पारा
बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, 12 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. पटना में पारा 4.2 डिग्री बढ़ गया. यहां का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक रोहतास के डेहरी में 43.2 डिग्री तापमान रहा. गया भी पीछे नहीं है. यहां का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे राज्य के ये जिले
वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हीट वेव के चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना है, वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के रहेंगे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य के अधिकांश हिस्सों में बहेगी गर्म एवं शुष्क हवा
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि मध्य हिंदुस्तान और ओडिशा के पास एक प्रति चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. इसके प्रभाव से बिहार के अधिकांश हिस्सों में गर्म एवं शुष्क पछुआ हवाएं बहेंगी. इसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों में गर्मी अधिक महसूस की जाएगी. 16 मई तक प्रदेश में हॉट डे और हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी को रोकने पर भड़के पप्पू यादव- बिहार में दबाई जा रही दलितों की आवाज
The post Bihar Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ठनका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट appeared first on Naya Vichar.