Bhojpuri: कुछ दिनों पहले ही काजल राघवानी का नया गाना “लईका ना चाही डिफेंडर वाला” यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने में वह एक स्टार के रूप में नजर आती है, जो शूटिंग के लिए सेट पर जाती है. उनके आने के बाद एक रिपोर्टर उनके पास आकर उनके दिल में रहने वाले के बारे में पूछता है. यह गाना इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है, साथ ही फैंस इसे खेसारी लाल यादव से भी कनेक्ट कर रहे है. इसी बीच उनके एक वीडियो ने सभी फैंस को दीवाना बना दिया है. वीडियो में काजल नए अंदाज में नजर आ रही है.
कई लोगों से ट्रोल हो रही एक्ट्रेस
काजल मीडिया पर काजल राघवानी हमेशा कुछ न कुछ फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इसी के साथ उनका एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनका नया अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, हालांकि कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक काजल है. उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों और गानों में काम किया है. कई फैंस उनके एक पोस्ट का भी बेसब्री से इंतजार करते रहते है और उनका हर पोस्ट फैंस के लिए एक तोहफे के समान है.
बेबी कट में नजर आई काजल राघवानी
काजल राघवानी के इस वीडियो में वह बहुत ही प्यारी नजर आ रही है क्योंकि उनका बेबी कट हेयरस्टाइल फैंस को आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में काजल अपने नए हेयरस्टाइल के साथ प्यारा सा रील बनाती है और हाथ में पानी का ग्लास लिया है. ब्लैक कलर के स्लीवलेस वन पीस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस लूक को देखकर एक फैन ने कहा, “खेसारी भैया के लिए यह रील बनाया गया है”. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “इसके दिल में खेसारी लाल यादव ही हैं”. इन तारीफों के बीच कई यूजर्स इस हेयरस्टाइल को बच्ची बोल कर उन्हें ट्रोल कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के हर अंदाज को पसंद करती है आकांक्षा पुरी, खेसारी को बताया खास दोस्त
The post Bhojpuri: काजल रघवानी के नए वीडियो ने फैंस को बनाया दीवाना, कहा-“खेसारी भैया के लिए…” appeared first on Naya Vichar.