लालगंज नगर. बुधवार की देर रात करताहां थाना क्षेत्र के लालनाथ बाबा उर्फ योगी स्थान चौक स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर से चोरों ने दानपेटी की चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के संबंध मंदिर के सेवादार पुजारी महेश पांडे ने बताया की वे बुधवार की शाम गांव से बाहर शादी कराने चले गये थे. जिसके कारण रात में मंदिर पर नही लौटे. गुरुवार की सुबह जब मंदिर पहुंचे तो देखा की मंदिर परिसर से दान पेटी गायब है. घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. स्थानीय राजेन्द्र साह और राकेश कुमार सिंह ने करताहां थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. मंदिर से दानपेटी की चोरी appeared first on Naya Vichar.