प्रतिनिधि, महेशपुर: प्रखंड सभागार महेशपुर में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त कालोपती मरांडी (पोखरिया-01), राखिमा खातून (लक्खीपुर-बाजोपाड़ा), प्रमोदनी सोरेन (राधाबल्बपुर), ताजिरी बेगम (बोढ़ा), कृष्णा चटर्जी (सीतारामपुर-01) और सहायिका सरस्वती सोरेन (आढोल) को बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने माला, बुके और शॉल भेंट कर विदाई दी. बीडीओ ने इनके सेवाकाल के कार्यों की सराहना की और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. कार्यक्रम में स्त्री पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी ने एक-एक कर सभी सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवाओं को याद किया. समारोह में बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, प्रदीप भगत, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आंगनबाड़ी सेविकाओं को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई appeared first on Naya Vichar.