पूर्णिया में ही संभव होगी कैंसर के मरीजों के सैंपल की जांच
मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध हो जाएगी अब बायोप्सी की रिपोर्ट
पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कैंसर की जांच के लिए बायोप्सी और रिपोर्ट के लिए हिस्टोपैथोलॉजी की सुविधा शुरू हो गयी है. प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि लम्बे प्रयासों के बाद अब जीएमसीएच में बायोप्सी जांच और रिपोर्ट की सुविधा हिस्टोपैथोलॉजी, लोगों को उपलब्ध हो गयी है. इससे मरीजों के सैम्पल जांच के लिए जितनी भी परेशानियां थीं वो अब दूर कर ली गयी हैं. इससे पूर्णिया के मरीजों की परेशानी खत्म होगी.
प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि लम्बे समय की प्रतीक्षा के बाद अब बायोप्सी की रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध हो पायेगी. इसके लिए कुछ जो कुछ भी कमियां थीं उसे दूर कर ली गयी हैं. इस कार्य के लिए विशेष तैर पर तक्निशियंस को भी प्रशिक्षित किया गया है जबकि पूर्व से ही कैंसर की जांच व बायोप्सी सैम्पल कलेक्ट करने के लिए जीएमसीएच स्थित कैंसर विभाग द्वारा कार्य किये जा रहे हैं जिसमें ख़ास तौर पर गायनी विभाग की एचओडी डॉ. ऋचा झा, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. तारकेश्वर कुमार एवं कैंसर विभाग के डॉ. गौरव कुमार सिंह तथा डॉ. ऐश्वर्या राय की भूमिका बेहद अहम रही है.
हर माह दर्जनों संभावित मरीजों में होती है जरुरत
पूर्णिया व सीमांचल में लगातार कैंसर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है. इसमें सबसे अधिक मामले ओरल यानि मुंह के कैंसर सामने आ रहे हैं इसके अलावा स्त्रीओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर प्रमुखता लिए है. जीएमसीएच स्थित कैंसर विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक महीने करीब दो हजार मरीजों में कैंसर की संभावना को लेकर उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. इनमें से अमूमन दो से तीन दर्जन लोगों को लक्षण के आधार पर बायोप्सी टेस्ट की सलाह दी जाती है.
बाहर जांच के लिए भेजा जाता था सैम्पल
उपलब्ध जानकारी के अनुसार अबतक की व्यवस्था के अनुसार या तो बायोप्सी सैम्पल को जीएमसीएच में कलेक्ट कर बाहर जांच के लिए भेजा जाता था या फिर लोगों को स्वयं बाहर जाकर जांच कराने की सलाह दी जाती थी. इस कार्य के लिए कैंसर संभावित मरीजों को निजी संस्थानों में बड़ी रकम अदा करनी पड़ती थी. लेकिन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क हिस्टोपैथोलॉजी की सुविधा के शुरू हो जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
——–
बोले प्राचार्य
बायोप्सी जांच और रिपोर्ट के मामले में अब जीएमसीएच में हिस्टोपैथोलॉजी की व्यवस्था शुरू हो गयी है. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञ के साथ साथ मेडिकल कॉलेज के लोगों को भी प्रशिक्षण दिया गया है. जो भी कमियां थीं उसे दूर कर ली गयी हैं और अब मेडिकल कॉलेज में ही बायोप्सी की जांच और रिपोर्ट की सुविधा सभी को आसानी से मिल पाएगी.
प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र, प्राचार्य जीएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जीएमसीएच में बायोप्सी टेस्ट व रिपोर्ट को ले हिस्टो पैथोलॉजी सुविधा शुरू appeared first on Naya Vichar.