लखीसराय. राहुल गांधी के द्वारा गुरुवार को बिहार में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आगाज किया गया. इसी दौरान पहलगाम हमले में आतंकियों के द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किये जाने पर एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसे लेकर लखीसराय में भी आदर्श नगर के एक कोचिंग संस्थान में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में शिक्षा न्याय संवाद रखा गया. न्याय संवाद में जिला महासचिव पंकज कुमार वर्मा, शिक्षाविद नजमुल हसन, प्रेम कुमार, हीरा रजक ने छात्रों को संबोधित किया. इसी बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है जो कभी नष्ट नहीं होती है. शिक्षा चरित्र का सही निर्माण करती है और देश के प्रति सच्चे नागरिक और समर्पण का भाव सिखाती है. वे राहुल गांधी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हैं कि उन्होंने बिहार के छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए विशेष रूप से सोच और उनकी जिंदगी में बदलाव कैसे हो इस दिशा पर पहल की ओर अपना कदम बढ़ाया. बिहार में वास्तविक में सशक्त और कुशल शिक्षकों की घोर कमी है. स्कूल कॉलेज में विषयवार शिक्षक भी नहीं है और दूसरी तरफ प्रश्न पेपर लीक, नौकरी भर्ती में घोटाला, नौकरी हो या एग्जाम हर जगह माफिया बैठा है. जिसके पास पैसा है उसी का रिजल्ट निकलता है. और जो दिन रात पढ़ता है वह बस देखता रह जाता है. अब इस तरह का न्याय हम नहीं सहेंगे. अब लड़ेगा बिहार का बेटा. इस दौरान उन्होंने लखीसराय में शिक्षा घोटाला की घोर आलोचना भी की. शिक्षा संवाद कार्यक्रम में देव केवट, धनंजय कुमार, महेश प्रसाद, रुपेश वर्मा, मुकेश कुमार, विजय कुमार, शत्रुघ्न सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कांग्रेस ने कोचिंग संस्थान में चलाया शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम appeared first on Naya Vichar.