नवादा न्यूज : क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान वाइड बॉल को लेकर हुई थी मारपीट
प्रतिनिधि, रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र की जोगियामारण पंचायत के हरैयाकोला गांव में मंगलवार की देर शाम क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान दो मुहल्लों के युवकों के बीच वाइड बॉल को लेकर उपजे विवाद में जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छह आरोपितो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हरैयाकोला गांव में क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान नीचे टोले और ऊपरी टोले के युवकों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गयी. इसको लेकर पीड़ित पक्ष हरैयाकोला गांव निवासी महेंद्र मांझी के पुत्र नीतीश कुमार के लिखित आवेदन देकर 16 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल हरैयाकोला गांव निवासी जालो प्रसाद यादव के पुत्र गुड्डू कुमार, दरोगी प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार, इंद्रदेव शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार, सुबोध सिंह के पुत्र आकाश कुमार, मनोज प्रसाद यादव के पुत्र विपिन कुमार, दिलीप प्रसाद यादव के पुत्र चुन्नू कुमार व सीटन यादव के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के स्वास्थ्य की जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मारपीट में छह आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.