संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-1 सीबीसीएस ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 28 मई से 31 मई तक आयोजित की जायेगी. सभी विषयों की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी. परीक्षा के अनुसार 28 मई को सभी विषयों का कोर-1, 29 मई को कोर-2, 30 मई को जनरल इलेक्टिव-1 और 31 मई को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षाएं संपन्न होंगी. परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जो सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत ओल्ड कोर्स के स्नातक सेमेस्टर-1 में पूर्व में अनुतीर्ण हो चुके हैं. गौरतलब है कि विद्यार्थियों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि विश्वविद्यालय उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करे ताकि वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकें. विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा गुरुवार को जारी किया गया, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर देखा जा सकता है. परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जायेंगे. विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित महाविद्यालयों को समय पर परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कैंपस : यूजी सेमेस्टर-वन ओल्ड कोर्स परीक्षा की तिथि विवि ने घोषित appeared first on Naya Vichar.