बरहरवा. झारखंड प्रशासन के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से उनके रांची स्थित आवास पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है. सांसद ने बताया कि उनके क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं. जिसमें गति एवं नये कार्य के आवंटन को लेकर उनसे मुलाकात की है. मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया है. विजय हांसदा ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहिबगंज एवं पाकुड़ जिला में चौमुखी विकास को लेकर हमारी महागठबंधन की झारखंड प्रशासन प्रयासरत है. हम लोग प्रशासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है. हमारे क्षेत्र के जितने भी ज्यादा सड़कें थी तब आज दुरुस्त हो गयी है. पुल-पुलिया का जाल बिछ गया है और कहीं से भी कोई सड़क जर्जर की शिकायत प्राप्त होती है तो हम लोग उसे तुरंत संज्ञान में लेकर कार्य करते हैं. झारखंड में विकास की रफ्तार आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सांसद ने मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की मुलाकात appeared first on Naya Vichar.