वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी गोराडीह गांव निवासी मुकेश दास को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने, छिनतई व रंगदारी वसूलने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला मुकेश के पिता अंग्रेज दास की शिकायत पर नगर थाना में दर्ज किया गया है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के ही बरमसिया मुहल्ला निवासी राजा चौधरी, उसके भाई राहुल चौधरी व रिखिया थाना क्षेत्र के चीरोडीह गांव निवासी प्रियांशु कुमार दास को आरोपित बनाया गया है. आरोप लगाया है कि उसके पुत्र मुकेश दास काे अगवा कर उसके साथ मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग और लूटपाट की गयी. अंग्रेज के अनुसार 12 मई 2025 को दोपहर करीब 3:00 बजे उसका बेटा मुकेश अपनी गाड़ी ठीक कराने देवघर गया था. उसी दौरान तीनों नामजद आरोपितों ने 15-16 अन्य साथियों के साथ मिलकर एलआइसी मोड़ के आगे एक डेकोरेटर्स के सामने से उसे अगवा कर लिया. मुकेश को पीटते हुए साइबर अपराध का आरोप लगाते हुए अन्य साथियों के नाम पूछे. इसके बाद जबरन उसका वीडियो बनाकर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. डर के मारे मुकेश ने पैसे दे दिये. इसके अलावा आरोपितों ने उसके गले से चांदी की सिकड़ी, ब्रासलेट (कुल कीमत करीब 15 हजार), एक स्मार्टफोन व पर्स से नकद रुपये भी छीन लिये. बाद में उसे उठाकर नंदन पहाड़ के पीछे ले जाया गया, जहां लोहे की रड से बेरहमी से पीटा गया और धमकी दी गयी कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे. मौका पाकर मुकेश वहां से भाग निकला और किसी तरह जान बचायी. उसके बाद मुकेश को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया. उसकी पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में काफी जख्म है. अंग्रेज के मुताबिक ऐसा इन आरोपितों ने पूर्व में अन्य कई युवकों के साथ भी किया है. हर मारपीट की वीडियो भी बनाया है. हाइलाइट्स -नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी राजा चौधरी, उसके भाई राहुल चौधरी व रिखिया के चीरोडीह निवासी प्रियांशु कुमार दास को बनाया गया आरोपित -युवक को अगवा कर रुपये वसूलने, मारपीट कर सिकड़ी व ब्रासलेट छीनने का आरोप -लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटने व नंदन पहाड़ के पीछे ले जाकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : रोहिणी के युवक को अगवा कर की मारपीट, छिनतई व रंगदारी वसूलने का भी आरोप appeared first on Naya Vichar.