नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर । उप विकास आयुक्त समस्तीपुर श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी द्वारा सदर अस्पताल समस्तीपुर का 9:00 बजे पूर्वाह्न औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ओपीडी, इमरजेंसी, शल्य चिकित्सा कक्ष, अस्पताल की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं एंबुलेंस की उपलब्धता से संबंधित जांच की गई। जांच के क्रम में डॉक्टर के रोस्टर का भी जांच किया गया एवं विलंब से आने वाले डॉक्टर को फटकार लगाई गई। साथ ही सिविल सर्जन को रोस्टर का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया तथा जो डॉक्टर नहीं मानते हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया, वहां उपस्थित एवं इलाजरत मरीजों से भी व्यवस्था के विषय में पूछताछ की गई । जांच के समय उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण समस्तीपुर श्री रजनीश कुमार राय, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती स्नेहा , सिविल सर्जन समस्तीपुर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।